मंत्री कवासी लखमा हुए 66 साल के, सर्मथकों ने दंतेश्वरी मंदिर में कराया हवन

CG News Today



दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री और दंतेवाड़ा प्रभारी कवासी लखमा आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे है। कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री लखमा का जन्मदिन बड़े ही धुमधाम से मनाया।

Bhanupratappur by-election : ये आदिवासियों का चुनाव है, एक बनिया आदमी को प्रभार देने का क्या फायदा- मंत्री कवासी लखमा

कांग्रेसी नेता राजकुमार तामों ने कवासी लखमा के जन्मदिन के मौके पर मां दंतेश्वरी मंदिर में हवन करवा कर मा दंतेश्वरी की उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, जिसके पश्चात गरीबों में कंबल और  साड़ी बाटी गई व जिला अस्पताल में जाकर मरीजों का फलों का वितरण भी किया गया।

कवासी लखमा ने उपचुनाव में किया जीत का दावा…आखिर क्यों है इतना विश्वास

कांग्रेसी नेता राजकुमार तामों  ने बताया कि प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के जन्मदिन के मौके पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हमने मंदिर में हवन करवाया और गरीबों में गर्म कपड़े बंटवायें साथ ही जिला अस्पताल में जाकर मरीजो को फल का भी वितरण किया गया।  इस मौके पर संध्या के समय रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।

राज्यपाल महिला हैं, महिलाएं समझदार होती हैं – कवासी लखमा…

वितरण कार्यक्रम में सुरेश कर्मा विमल सुराना मंदिर टेंपल कमिटी की माझी व कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बता दें कि कवासी लखमा का जन्म साल 1953 में सुकमा जिले के नागारास गांव में हुआ था।  उन्होंने कभी स्कूल का मुंह तक नहीं देखा। लेकिन मूल रूप से किसानी का काम करने वाले लखमा राज्य के गठन के बाद से ही लगातार चुनाव जीतते रहे हैं।  वो बस्तर की कोंटा सीट से विधायक और राज्य के आबकारी मंत्री भी ।