मजदूर संघ इंटक की प्रथम अधिवेशन सामरी में हुई संपन्न

CG News Today



बलरामपुर।  बलरामपुर जिले में हिंडाल्को मजदूर संघ इंटक की प्रथम अधिवेशन सामरी में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य सभा सांसद धीरज साहू सहित झारखंड के अन्य विधायक भी शामिल हुए इसमें मजदूरों से जुड़े हुए मुद्दे जोर शोर से उठाने का निर्णय लिया गया साथ ही हर परिस्थिति में मजदूरों संग खड़े रहने को लेकर तैयार रहने को कहा गया।

हिंडाल्को कंपनी के द्वारा लंबे समय से बाक्साइट का उत्खनन किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी यहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है कंपनी के द्वारा गांव के विकास में कोई योगदान नहीं किया जा रहा है।

बलरामपुर जिले के सामरी में इंटक के पदाधिकारियों का सम्मेलन हुआ इसमें मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया बाक्साइट खदान के श्रमिकों का शोषण कंपनी के द्वारा किया जा रहा है।

आपको बता दें कि हिंडाल्को कंपनी के द्वारा CSR फंड से अब तक सामरी के विकास के लिए विकास कार्य नहीं किया गया है जबकि यह कंपनी 1996 से यहां बॉक्साइट खनन कर रही है। ना तो कोई ढंग का अस्पताल है ना हीं कोई बेहतर स्कूल। अंधाधुंध उत्खनन जारी है।

शुद्ध लाभ का 2 प्रतिशत CSR मद में कंपनी को देना पड़ता है।

बाकसाइट खनन क्षेत्र में बाहरी लोगों रोजगार दिया जा रहा है स्थानीय लोगों को कोई काम नहीं मिल रहा है जबकि बड़े पैमाने पर खनिज का दोहन किया जा रहा है।