जशपुरनगर,। (सोनू जायसवाल) तहसील न्यायालय ने पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद को निबटा कर,घर उजड़ने से बचा लिया। मामला,जिले के बगीचा तहसील न्यायालय का है। जानकारी के अनुसार बगीचा तहसील के ग्राम सुतरी निवासी मिथीलेस दास वैष्णव और उसकी पत्नी श्रीमती माहेश्वरी के बीच,किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद,माहेश्वरी,ससुराल छोड़ कर,मायके में रहने लगी थी। सोमवार को पति पत्नी का यह विवाद तहसील न्यायालय पहुंचा। इस विवाद की सुनवाई के दौरान एस.डी.एम. आर. पी. चौहान ने मिथीलेस दास और उसकी पत्नी माहेश्वरी को समझाईश देते हुए,मतभेद भुला कर,साथ मे रहने के लिए सहमत कर लिया। कोर्ट से बाहर जाने के दौरान इस दंपत्ति के चेहरे में खुशी छलक रही थी।
munadi news jashpur