मरवाही। Elephant Terror छत्तीसगढ़ में लगातार हाथियों का आतंक जारी है। मरवाही वनमण्डल क्षेत्र में 43 हाथियों का दल का डेरा डले हुए है। इससे ग्रामीणों में दहशत का महौल बना हुआ है, लोग अपनी जान बचाते घूम रहे हैं।
Elephant Terror हाथियों के दल ने मरवाही के करगी गांव में ग्रामीणों के फसलों के साथ कई घर को भी नुकसान पहुंचाया है। हाथियों के हमले से किसान घर से बाहर खेत जाने को कतरा रहे है। पसान वन परिक्षेत्र में कई घरों को नुकसान पहुंचाकर हाथी दल पहुंचा है। वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी में जुटी हुई है। अब देखना ये होगा कि हाथियों का दल किस गांव में जा धमकेगा।
Elephant Terror वहीं कुछ दिन पहले हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गई थी. हाथियों के दल ने महिला को कुचल कर मार दिया।
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?