मरवाही। Elephant Terror in Marwahi एक बार फिर 43 हाथियों के दल ने मरवाही वनमण्डल की सीमा में दस्तक दी है। बता दें कि, पेंड्रा रेंज के दमदम सागौन प्लांट में बीती रात हाथियों का दल पहुंचा।
Elephant Terror in Marwahi मिली जानकारी के मुताबिक, ये हाथियों का दल फिलहाल मरवाही रेंज के रूमगा, भाटियार गांव के आसपास डेरा जमाये हुए हैं। वहीं हाथियों के हमले से एक महिला की मौत हो गई है। महिला को हाथियों ने कुचल कर उसे मौत के घाट उतार दिया। माहिला का नाम जानकी बाई बताया जा रहा है।
Elephant Terror in Marwahi हाथियों के दल ने 4 ग्रामीणों के फसलों के साथ एक ग्रामीण के घर को भी नुकसान पहुंचाया है। इस घटना के बाद आसपास इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पसान वन परिक्षेत्र में हाथी दल ने कई घरों को नुकसान पहुंचाकर पहुंचा है। वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी में जुटी हुई है।