CG Bilaspur News : महिला कैशियर की करतूत, फर्जी हस्ताक्षर कर किसानों के खाते से निकाले 80 लाख रुपये, मामला जानने पढ़िए पूरी खबर
CG Bilaspur News :बिलासपुर। जगमाल चौक स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की मंडी शाखा में
https://aajkijandhara.com/worlds-oldest-jeans/
80 लाख की जालसाजी का मामला सामने आया है. बैंक में तैनात महिला
कैशियर ने 6 साल के दौरान फर्जी हस्ताक्षर कर खाताधारक किसानों के
खातों से 80 लाख रुपये निकाल लिये. जांच के बाद बैंक प्रबंधक ने
कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी
का मामला दर्ज कर आरोपी कैशियर को गिरफ्तार कर लिया।
सरकंडा थाना क्षेत्र के कपिल नगर में रहने वाले हितेश सलूजा
जगमाल चौक स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की मंडी शाखा
के प्रबंधक हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि नवंबर के
पहले सप्ताह में वह धान खरीदी की तैयारियों को देखने के लिए
समितियों का दौरा कर रहे थे. इस दौरान लिपिक मनोज कश्यप व
विभरनी मसीह अपनी आईडी से लेनदेन कर रहे थे. जबकि कैशियर
खुशबू शर्मा की आईडी से 15 हजार रुपए से कम का लेनदेन किया जा रहा था।
समितियों के दौरे के बाद वे दो नवंबर की शाम को शाखा पहुंचे।
इस बीच बैंक के कार्यालय सहायक सोम तिवारी ने वाउचर उनके
सामने हस्ताक्षर करने के लिए रख दिया। हस्ताक्षर के दौरान उन्हें
एक किसान प्यारेलाल के नाम दो वाउचर दिखे। एक में किसान
ने पांच हजार रुपए जमा किए थे। वहीं, दूसरे वाउचर से उनके
खाते से 15 हजार रुपये निकल गए। दोनों का एकाउंट नंबर एक ही था।
वहीं, इसमें हस्ताक्षर अलग थे। शक होने पर बैंक मैनेजर ने किसान
का खाता चेक किया। इसमें कई अनियमितताएं पाई गईं।
इस बारे में उन्होंने कैशियर से पूछताछ की। इसमें कैशियर खुशबू शर्मा
ने बताया कि उन्होंने किसान के खाते से पैसा निकाल कर अपने
निजी काम में लगा लिया है. पैसे जमा करने की बात भी कही।
इसके बाद बैंक मैनेजर ने अन्य खातों की जांच की।
इसमें करीब 80 लाख की गड़बड़ी पकड़ी गई।
इसकी सूचना अधिकारियों को देने के बाद बैंक प्रबंधक ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की. इस पर पुलिस ने धारा 420,409,468,467,471,109,120बी 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी महिला कैशियर को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि उसके सास-ससुर की समझाइश पर 2016 से खातेदारों के पैसे उसके फर्जी हस्ताक्षर से निकालकर उसके पति शशांक शर्मा को दे दिये गये और बताया जा रहा है. धोखा दिया। खास बात यह है कि आरोपित के ससुर स्वयं भी सहकारी बैंक से शाखा प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हैं। पुलिस खुशबू शर्मा के सास, ससुर और पति की तलाश कर रही है।