कोरबा। जिले के गेवरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 में खड़ी कोयले से भरी मालगाड़ी में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली हैं, लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी.
बता दें कि, गेवरा से कोयला लोड कर कोरबा की ओर जा रही मालगाड़ी लाइन क्लीयर होने के इंतजार में स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर खड़ी थी। इसी दौरान कुछ रेलकर्मियों को मालगाड़ी के ऊपर एक व्यक्ति की लाश दिखी, जिसके बाद उन्होंने रेलवे और कुसमुंडा पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक, सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कुसमुंडा थाना अंतर्गत आदर्श विहार निवासी चमरू कुमार (56) के रूप में की है। जाँच में यह आशंका जताई जा रही है कि रेलवे लाइन के 25000 वोल्टेज के हाईटेंशन ओएचई प्रवाह की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई होगी, हाई वोल्टेज की चपेट में आने से मृतक का शरीर अधजली अवस्था में मालगाड़ी के ऊपर मिला था।
ये भी पढ़ें…साप्ताहिक बाजार में पार्किंग की व्यवस्था, अब नहीं लगेगा जाम
मृतक की एक बेटी है जिसने आदर्श विहार मनगांव निवासी प्रीतम सारथी के साथ प्रेम विवाह किया था। बेटी की शादी के बाद से चमरू कुमार भी उन्हीं के साथ रहता था। मामले में हत्या या फिर आत्महत्या? इसे लेकर कुसमुंडा पुलिस और आरपीएफ दोनों अपने स्तर पर जांच कर रही