*मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का किया जा रहा स्थापना,भाजपा नेता नितिन राय ने भ्रष्टाचार कमीशनखोरी का जताया आशंका,खुली निविदा प्रक्रिया कराने की रखी कलेक्टर से मांग* Munadi

CG News Today



 

जशपुर : मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार महात्मा गांधी ग्रामीण रुरल इंडस्ट्रियल पार्क में बड़े भ्रस्टाचार की आशंका व्यक्त करते हुवे भाजपा नेता नितिन राय ने खुली निविदा का मांग जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल से किया है। भाजपा नेता ने बकायदा भ्रस्टाचार की आशंका को कारण सहित ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को अवगत भी कराया है।

ज्ञात हो कि जशपुर जिले के सभी 8 ब्लॉक में रिपा के तहत अधोसंरचना कार्य व विभिन्न आजीविका गतिविधियां संचालित किये जाने कार्ययोजना तैयार हुआ है। जिसमें योजना बद्ध तरीके से पहले अधोसंरचना कार्य 1 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाना सुनिश्चित किया गया है शेष 1 करोड़ रुपये की राशि से आजीविका गतिविधियां जिसमें समूहों को ट्रेनिंग के साथ साथ आजीविका मिशन सम्बन्धी उपकरणों का क्रय किया जाना सुनिश्चित है। इन सभी कार्यों हेतु ग्राम पंचायत को एजेंसी तय किया गया है। भाजपा नेता ने पंचायतों के माध्यम से हो रहे कार्यों में भारी भ्रस्टाचार की आशंका व्यक्त करते हुवे कमीशनखोरी का गंभीर आरोप व गुणवत्ता पर सवालिया निशान उठाया है। भाजपा नेता नितिन राय ने क्रय विक्रय नियम का पालन करते हुवे इन कार्यों का खुली निविदा निकालने का मांग जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल से किया है। नितिन राय ने जशपुर कलेक्टर पर विश्वास जताया है कि उनके कार्यकाल के दौरान जशपुर जिले में भ्रस्टाचार न हो पाये।


munadi news jashpur