मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को ‘क्रिसमस‘ पर्व की दी

CG News Today



Merry Christmas : मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को ‘क्रिसमस‘ पर्व की दी बधाई

Merry Christmas : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों विशेषकर मसीही समुदाय के लोगों को ‘क्रिसमस‘ पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है।

https://aajkijandhara.com/centers-order-regarding-corona/

Merry Christmas : उन्होंने कामना की है कि प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए।

रजिस्ट्री शून्य कराने रायपुर के कारोबारी से धोखाधड़ी, पहले दे चुका है 91 लाख रुपए…

Merry Christmas : क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में श्री बघेल ने कहा है कि प्रभु यीशु ने सामाजिक

समानता पर बल दिया और मानव जाति के कल्याण का मार्ग दिखाया। उन्होंने सत्य, करूणा और प्रेम

की शिक्षा दी और कमजोर और गरीबों की मदद के लिए प्रेरित किया। श्री बघेल ने कहा कि यीशु

के संदेश दीन-दुखियों की मदद और समाज के उत्थान के लिए अनुकरणीय हैं।