मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर साझा की

CG News Today



 

जनधारा 24 न्यूज डेस्क। CM House Chhattisgarh :

छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल एक किसान के बेटे हैं।

ट्विटर पर आज उनके एक ट्वीट की जमकर तारीफ हो रही है।

उसमें छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला मुक्तेश्वरी बघेल

सूप में लाई लेकर बैठी बीन रही हैं।

फोटो को ट्विटर पर ट्वीट कर सीएम ने ठेठ छत्तीसगढ़ी अंदाज में

ऐसी बात कह दी कि लोग उनके इस अंदाज- ए बयां के कायल हो गए।

CM House Chhattisgarh
CM House Chhattisgarh

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने आज प्रथम महिला मुक्तेश्वरी बघेल की फोटो शेयर की।

इस फोटो में सीएम मैडम सूप में लाई लेकर अपनी मस्ती में बीनती दिखाई दे रही हैं।

सीएम ने एकदम छत्तीसगढ़िया अंदाज में ट्वीट किया है कि-

घर मा लाई बरी बनाए के तइयारी चलत हे….!

आप मन के घर म घलो कोंहड़ा,

रखिया अउ अदौरी बरी बनत होही ।

संग म बिजौरी घलो।

जमकर वाॅयर हो रही पोस्ट

सीएम भूपेश बघेल की इस ट्वीट पर 158 लोगों ने रिट्वीट किया है।

तो वहीं बड़ी तादाद में लोगों ने इसको लाइक किया है।

तो वहीं इस पर कमेंट करने वालों की भी कोई कमीं नहीं है।

और हो भी क्यों न भाई आखिर मामला प्रदेश के मुखिया से जो जुड़ा हुआ है।

 

प्रदेश की इतनी बड़ी पोस्ट पर रहने के बावजूद भी

उनके मन में रंच मात्र भी अहम नहीं दिखाई देता।

वहीं उनका ठेठ देसी अंदाज लोगों को दीवाना बना देता है।

लोग इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकते।

तो वहीं छत्तीसगढ़ी खेलों को

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने न सिर्फ बाहर निकाला

बल्कि उनकी स्पर्धा कराकर उनको

स्थापित करने का प्रयास भी किया।

लाइम लाइट से दूर रहती है सीएम मैडम

छत्तीसगढ़ की सीएम मैडम मुक्तेश्वरी बघेल

हमेशा लाइम लाइट से दूरी बनाकर रखती हैं।

बहुत कम ही ऐसे मौके आए होंगे जब वे कैमरे

के सामने आती हैं।

जिस प्रकार प्रदेश के मुखिया बनावट से दूर रहते हैं,

ठीक उसी प्रकार सीएम मैडम भी

हमेशा एक जैसी ही बनी रहती हैं।

ये उनके पुश्तैनी संस्कार हैं।

इतनी बड़ी जगह पर जाने के बावजूद भी

उनमें बनावट नाम की चीज नहीं दिखाई देती।

तभी तो प्रदेश की ढाई करोड़ से

अधिक जनता अपनी इन सीएम मैडम पर गर्व करती है।