मूलभूत सुविधाओं से दूर है राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र

CG News Today



मनेन्द्रगढ । manendragarh  जिला एमसीबी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सरभोका के आश्रित ग्राम नवाडीह के ग्रामवासी जो कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो जाति के करीब 50 परिवार पेयजल और सड़क की दुर्दशा से जूझ रहे हैं वहीं पर प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि सिर्फ आश्वासन के पुल बांध के चले आते हैं लेकिन समस्याओं से जूझते आज ग्रामवासी सिर्फ उम्मीद बाधे बैठे हुए हैं।

आपको बता दें कि शासन-प्रशासन मूलभूत सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया है वही आपको बता दें कि नवीन जिला मनेन्द्रगढ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सरभोका का आश्रित ग्राम नवाडीह के ग्रामवासी सड़क की समस्या से जहां एक तरफ जूस रहे हैं वहीं दूसरी ओर पेयजल संकट से भी जूझ रहे हैं हालांकि इसकी जानकारी जनप्रतिनिधि से लेकर जिला कलेक्टर को भी है, वहीं देखने वाली बात होगी कि आश्रित ग्राम नवाडीह के ग्राम वासियों को इस मूलभूत सुविधा का लाभ कब और कैसे मिल पाएगा यह तो समय ही बताएगा।