रबी फसल के लिए पानी देने की मांग को लेकर भाजपा का प्रदर्शन

CG News Today



कुरूद।  धमतरी जिले के कुरुद में भाजपा ने रबी फसल के लिए पानी देने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।  वहीं भाजपा ने पानी की मांग को लेकर नेशनल हाईवे 30 में चक्का जाम कर दिया और शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि यह प्रदर्शन पूर्व मंत्री व कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के नेतृत्व में हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे। चक्का जाम करीब आधे घंटे तक रही जिसके कारण से नेशनल हाईवे के दोनों ओर गाड़ियों की लाइन लग गई थी।

गौरतलब है कि बांधो से पानी देने को लेकर जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कुछ दिनो पहले हुई है। जिसमें कुरूद विधायक अजय चंद्राकर को भी बुलाया गया था लेकिन वे बैठक में शामिल नहीं हुए। वहीं जिले में अभी तक किसानो की ओर से पानी देने की मांग नहीं की गई है। जिसके चलते जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में बांधो से पानी नहीं देने का फैसला लिया गया।

यह भी पढ़ें…

रबी फसल के लिए पानी देने की मांग, भाजपा किसान मोर्चा का प्रदर्शन

वहीं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर का कहना है कि जिले के गंगरेल सहित चारों बांध में इस बार लबालब पानी है, लेकिन प्रदेश के किसान विरोधी सरकार मेंटेनेंस के नाम पर किसानों को रबी फसल में सिंचाई के लिए बांधों से पानी नहीं दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान पुत्र होने का सिर्फ दिखावा कर रहे हैं। कहा कि धान फसल नहीं लगने से मजदूर व किसानों के पास कोई काम नहीं रहेगा। साथ ही अजय चंद्राकर का ये भी कहना है कि जिला जल उपयोगिता की बैठक के लिए उनको कोई सुचना नहींदी गई थी।