राजधानी में हजारों संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण मनोकामना पूर्ति पदयात्रा







न्यूज़ ओशन ब्यूरो। रायपुर। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में आज प्रदेश के हजारों संविदा कर्मचारी राजधानी रायपुर में जुटे हैं और नया रायपुर मोड़ से कौशल्या माता मंदिर, चंद्रखुरी तक पदयात्रा निकाल रहे हैं। मंदिर हसौद क्षेत्र के लोगों के लिए आज की सुबह कूतुहल भरी रही जब उन्होंने देखा कि सुबह से ही हजारों की संख्या में महिला एवम् पुरुष, हाथों में तिरंगा लिए राजू ढाबा के पास इक्कट्ठे होने लगे।


ज्ञातव्य हो कि ये सभी प्रदेश के सरकारी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारी हैं जो अपने नियमितीकरण के लिए राजधानी में एकत्र हुए हैं। वर्तमान में इनकी शांतिपूर्ण पदयात्रा अपनी मंजिल की ओर अग्रसर है। निकट अतीत में ऐसा वृहद आयोजन राजधानी को देखने नहीं मिला था। नियमितीकरण की दिशा में इसे एक अभूतपूर्व आयोजन कहा जा सकता है।