रायपुर। राज्यपाल के बयान पर सीएम बघेल ने पलटवार करते हुए कहा है कि, मार्च में क्यों इंतजार करना है, क्या वो मुहूर्त देख रही है, भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर यह रोका जा रहा है, ये युवाओं के साथ धोखा है।
वहीं हरदीप पूरी के बयान पर कहा कि, जब चुनाव की बात आती है तब ये बात करते है, शेष खत्म करे तेल का रेट भी कम हो जायेगा, हम पड़ोसी राज्य की तरफ भी देख रहे है. सेंट्रल गोवर्मेट को शेष खत्म करना चाहिए।
बेटा गलती करे और लटके बाप
नेता प्रतिपक्ष के बेटे पंर लगे आरोप पर रमन सिंह का बयान पर सीएम बोले कि, बेटा गलती करे तो बाप को लटका देना चाहिए रमन सिंह ने कहा था, रमन सिंह को निंदा तो करनी चाहिए, उनका ही बयान था। अब छुपाने का काम क्यों कर रहे है।