Raipur AIIMS : रायपुर एम्स में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, मरीज की हालत स्थिर, सर्जरी में लगे 4 घंटे
Raipur AIIMS :रायपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में शुक्रवार को पहला
https://aajkijandhara.com/drinking-milk-water/
Raipur AIIMS : गुर्दा प्रत्यारोपण किया गया। उनकी मां की किडनी कबीरधाम के
27 वर्षीय को ट्रांसप्लांट की गई थी। मरीज की हालत स्थिर है
और वह अगले हफ्ते डॉक्टरों की निगरानी में रहेगा। संजय गांधी
पीजी संस्थान प्रो. (डॉ.) एम.एस. अंसारी के मार्गदर्शन में
डॉ. संजय कुमार सुरेका, डॉ. पुनीत कुमार केएम, डॉ. मानस
रंजन पटेल, डॉ. दिव्या श्रीवास्तव और एम्स, डॉ. रायपुर से
अमित शर्मा, डॉ. दीपक बिस्वाल, डॉ. सत्यदेव, डॉ. विनय राठौड़,
डॉ. टीम डॉ. रोहित, डॉ. नरेंद्र बोधे, डॉ. सुब्रत, डॉ. मयंक और डॉ. जितेंद्र ने किडनी ट्रांसप्लांट किया।