रायपुर के जयस्तंभ में आधी रात को बड़ा हादसा, 15 घायल

CG News Today



रायपुर। Raipur Accident राजधानी रायपुर के ह्रदय स्थल जयस्तंभ पर आधी रात को बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में बारातियों से भरी बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तेज रफ्तार बस से ITMS कैमरे के खंबे समेत हाई मास्क लाइट के खंबे को तोड़ती डिवाइडर पर चढ़ गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में बस में बैठे सवारियों समेत ऑटो में सवार करीब 15 सवारियों को चोटे आई है। हादसे में बस ड्राइवर बस में ही फंसा रह गया। जिसका नाम हेमराज साहु बताया जा रहा है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती किया गया है।