रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब के संस्था कार्यकारिणी, पदाधिकारियों और सदस्यों के चुनाव को लेकर आदेश जारी कर दिया गया हैं. रायपुर अपर कलेक्टर बी.सी साहू को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.
पिछले महीने प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने बैठक के बाद कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे को ज्ञापन सौंपकर चुनाव संपन्न कराने की मांग की थी. जिसके बाद कलेक्टर ने नए साल में चुनाव संपन्न करवाने का आश्वासन दिया था.
जानकारी के लिए बता दें कि, रायपुर प्रेस क्लब में पिछले तीन सालों से कोई चुनाव नहीं हुए हैं. 3 साल पहले निर्वाचित सदस्य अब तक अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर बने हुए थे. जिसका संस्था के अधिकांश सदस्य विरोध कर रहे थे. इसी मुद्दे को लेकर पिछले महीने आपात बैठक आयोजित की गयी थी. इस बैठक में सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से चुनाव कराए जाने का प्रस्ताव पास हुआ था.
जिसके बाद प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे से मुलाकात कर उन्हें प्रेस क्लब में हुई बैठक के निर्णय से अवगत करते हुए चुनाव कराने को लेकर ज्ञापन सौपा था. जिसपर कलेक्टर ने नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन देते हुए नए साल में चुनाव कराए जाने की संभावना जताई थी.