रायपुर में खेल रहा 3 पत्ती, काट पट्टी, क्रिकेट सहित 300

CG News Today



Rajdhani Raipur रायपुर। राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हाईटेक सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है,

https://aajkijandhara.com/bernard-arnault-richest-man-in-the-world/

जो वेबसाइट बनाकर इसका प्रचार-प्रसार कर रहे थे। साथ ही इस तरफ से ज्यादा से

ज्यादा लोगों को ज्वाइन करने और कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा दे रहे थे।

इस गिरोह के दो मुख्य सरगनाओं को महासमुंद के बागबाहरा से गिरफ्तार किया गया है।

दोनों यहीं से पूरा खेल ऑपरेट कर रहे थे।

दरअसल, राजधानी पुलिस को सूचना मिली थी

कि कुछ अज्ञात सट्टेबाज ऑनलाइन सट्टा खिलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के

जरिए वेबसाइट का प्रचार कर रहे हैं. साथ ही ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए लोगों

को आईडी भी दी जा रही है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रशांत

अग्रवाल ने एएसपी अभिषेक माहेश्वरी को कार्रवाई के निर्देश दिए. सिविल लाइन

थाना पुलिस व एंटी क्राइम स्क्वॉड को चिन्हित कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस की तकनीकी जांच में पता चला कि रायपुरबुक डॉट इन वेबसाइट

के माध्यम से अज्ञात सटोरिये लोगों को आईडी मुहैया कराकर सट्टा लगा रहे हैं.

साइबर विंग ने उक्त वेबसाइट के बारे में जानकारी जुटाई और उस वेबसाइट से

लिंक नंबरों की जानकारी निकाली. मोबाइल नंबर मिलने पर पता चला कि

इन नंबरों का संचालन बागबाहरा, महासमुंद निवासी दो अलग-अलग व्यक्ति कर रहे हैं.

पुलिस टीम ने दोनों को महासमुंद के बागबाहरा से पकड़ लिया।

दोनों के मोबाइल चेक करने पर पता चला कि दोनों के मोबाइल नंबर रायपुर बुक हैं।

वेबसाइट में लिंक है और साथ ही वेबसाइट पर दिख रहे अन्य नंबर भी उसके मोबाइल में मौजूद हैं।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि उक्त वेबसाइट उन्होंने हैदराबाद की एक निजी कंपनी

आकृति वेबसाइट से बनवाई थी और तीन दिन पहले ऑनलाइन सट्टा शुरू किया था.

उक्त दांव के प्रचार को रोकने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कंपनी को पुलिस द्वारा

ई-मेल किया गया है। इसके साथ ही वेबसाइट बनाने वाली हैदराबाद की कंपनी आकृति

कंस्ट्रक्शन को भी नोटिस जारी किया गया है। दोनों सट्टेबाज महासमुंद के बागबाहरा में

बैठकर ऑनलाइन सट्टा लगाते थे, जिसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में 4(ए)

जुआ अधिनियम का अपराध दर्ज किया गया है.

गिरफ्तार आरोपी व जब्त माल :-

अभिषेक शर्मा उम्र 31 वर्ष व कुशवंत छाबड़ा उम्र 29 वर्ष दोनों बागबाहरा जिला महासमुंद निवासी हैं।

दोनों के पास से 5 नग मोबाइल, 19500 रुपये नकद और सट्टा लगाया गया है.