Death of a girl student in a road accident छत्तीसगढ़ में सड़क हादस के मामले दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। राजधानी रायपुर केतेलीबांधा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। छात्रा स्कूटी से सड़क पार करने के लिए चौराहे पर खड़ी थी। तभी बगल में खड़ा डंपर उसे कुचलता हुआ निकला गया। तेलीबांधा थाने की पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसकी तलाश की जा रही है। ये हादसा शुक्रवार दोपहर को अग्रसेन धाम के चौराहे के पास हुआ है।
राजनांदगांव की रहने वाली है छात्रा
इस हादसे के 2 दिन बाद वीडियो सामने आया है। अग्रसेन धाम चौराहे के सिग्नल पर युवती रुकी थी और ट्रैफिक के आगे बढ़ने का इंतजार कर रही थी। युवती का नाम आकृति मिश्रा था। ये मूलत: राजनांदगांव की रहने वाली थी। हादसे के बाद कुछ राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। युवती को गंभीर अवस्था में DKS अस्पताल भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद युवती का शव राजनांदगांव भेजा गया।
घर आ रही हूं कहा था
युवती राजनांदगांव के ममता नगर की रहने वाली थी। आकृति के पिता का कुछ समय पहले देहांत हो चुका था। आकृति अपने भाई अंकुर और मां के साथ रहती थी। पिछले कुछ समय से वो रायपुर के जोरा इलाके में किराए का कमरा लेकर रह रही थी। आकृति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा थी।
थोड़ी देर पहले की थी घर में बात
छात्रा कृषि विश्वविद्यालय में हॉर्टिकल्च सब्जेक्ट से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही थी। आकृति हॉर्टिकल्चर की फील्ड में करियर बनाना चाहती थी। उसे फोटोग्राफी का भी शौक था। हादसे से कुछ देर पहले ही आकृति की बात घर वालों से हुई थी। उसने बताया था कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है, वो घर आना चाहती थी। कॉलेज से छुट्टी लेकर वो जोरा अपने कमरे में जाकर पैकिंग करने वाली थी, मगर रास्ते में ये हादसा हुआ। परिजनों का इस हादसे के बाद बुरा हाल है, बेटी घर लौटने वाली थी मगर उसका शव आया। राजनांदगांव के ममता नगर इलाके में इस हादसे का गम है।