रिहर्सल के दौरान स्टेज पर गिरी छात्रा

CG News Today



 

जनधारा 24 न्यूज डेस्क । Rajkumar College Annual Function:

राजधानी रायपुर के राजकुमार काॅलेज में एनुअल फंक्शन के रिहर्सल के दौरान

एक छात्रा स्टेज पर ही गिर गई।

कौन थी वो छात्रा ?

क्यों वो अचानक स्टेज पर गिरी ?

उसके बाद क्या हुआ ?

सब कुछ आपको बताएंगे

बस आप बने रहिए जनधारा 24 के साथ-

राजधानी के रायपुर के राजकुमार काॅलेज में डांस रिहर्सल के दौरान

अचानक एक छात्रा स्टेज पर गिर गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

लोग उसे तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल ले गए।

उस छात्रा का नाम अमुदाला तन्वी बताया जा रहा है।

जो तेलंगाना की रहने वाली बताई जा रही है।

उसकी सीरियस कंडीशन को देखते हुए उसको पचपेड़ी के पास

एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामला आजाद नगर थाना क्षे़त्र का बताया जा रहा है।

घटना के बाद से काॅलेज में शोक का माहौल व्याप्त है।

फिल हाल आजाद नगर थाने की पुलिस

मामले की तहकीकात कर रही है।

पुलिस का कहना है कि

जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा,

कि उस छात्रा की मौत क्यों और कैसे हुई ?

फिलहाल मामले की तहकीकात जारी है।