*रेत की ढुलाई एक सप्ताह और रहेगी ठप,ट्रक और ट्रेक्टर संघ ने लिया निर्णय,निर्माण कार्यो में दिखने लगा असर* Munadi

CG News Today



*जशपुर नगर।*
शहर में अभी एक सप्ताह और रेत की ढुलाई पूरी तरह से ठप रहेगी। रविवार को शहर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित बैठक में ट्रक और ट्रेक्टर संचालक संघ ने यह निर्णय लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा रेत घाट का संचालन का अधिकार ग्राम पंचायतों को सौपने का निर्णय लिया गया था। लेकिन महीनों गुजर जाने के बाद अब तक,इसकी प्रक्रिया के लिए गाइड लाइन जारी नहीं किया गया है। नतीजा,जशपुर सहित पूरे प्रदेश में स्वीकृत रेत घाटों का नवीनीकरण नहीं हो सका है। पूरे छत्तीसगढ़ में सरकारी और निजी निर्माण कार्य,अवैध उत्खनन से प्राप्त होने वाले रेत और मुरुम के भरोसे चल रहे है। शहर में इस मामले को लेकर विवाद की स्थिति उस समय बनी जब जिला प्रशासन ने अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्रवाई की। एक सप्ताह में खनिज विभाग ने 14 ट्रैक्टरों को जब्त कर,प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में पेश किया है। बगैर,वैध रेत घाट की व्यवस्था किये,इस प्रशासनिक कार्रवाई का संघ विरोध कर रहा है। संघ का कहना है कि वाहन मालिकों पर,हर माह लोन का किश्त पटाने का दबाव रहता है। रेत और मुरुम की ढुलाई का काम ठप होने से,उनकी आय पहले से ही कम हो गई है,ऊपर से जुर्माने की कार्रवाई ने उनकी कमर तोड़ कर रख दिया है। बहरहाल,रेत की ढुलाई बन्द होने से शहर में चल रहे निर्माण कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।
*गुंडा टेक्स का भी विरोध*
रेत के अवैध उत्खनन के आस में तेजी से पनप रहे माफिया के विरुद्ध भी आवाज उठाने लगी है। संघ ने शहर के खरसोता,डुमरटोली,जरिया में वाहन मालिकों से वसूले जाने वाले गुंडा टेक्स की भी खिलाफत की है। बीते दिनों सोपे गए ज्ञापन संघ ने इसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी है। देखना होगा,अब तक आंख मूंद कर बैठे हुई पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी असामाजिक तत्वों के इस संगठित गिरोह के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं?


munadi news jashpur