रेलवे स्टेशन के पास फंदे से लटकी मिली

CG News Today



Chhattisgarh Crime News : रेलवे स्टेशन के पास फंदे से लटकी मिली युवक-युवती की लाश, मौके से मिली बुलेट बाइक…जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh Crime News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में रेलवे स्टेशन के पास एक

https://aajkijandhara.com/delhi-mcd-election-result-2022/

युवक और एक महिला के शव फंदे से लटके मिले हैं.

घटनास्थल के पास ही मृतक युवक की बुलेट बाइक मिली है।

घटना की इस सूचना के बाद बोधघाट पुलिस मौके पर पहुंची

और दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर सरगीपाल मोड़ रेलवे

India-New Zealand ODI match in Raipur : छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी, रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच…छत्तीसगढ़ को पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली…

स्टेशन पर एक युवक और एक महिला के शव पेड़ से बंधे

फंदे पर लटके मिले. घटना की जानकारी मिलने के बाद

बोधघाट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों की

शिनाख्त गुंधरूव वार्ड निवासी 23 वर्षीय हरविंदर सिंह व

युवती का नाम 22 वर्षीय नईमुंडा निवासी प्रीति बघेल के रूप में की है.

बोधघाट पुलिस को आज सुबह 11 बजे दोनों के शव मिलने की सूचना मिली थी.

फिलहाल शव के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

घटना के संबंध में पुलिस दोनों के परिजनों से पूछताछ कर रही है।