वंदे भारत एक्सप्रेस के किराये पर खाद्य मंत्री ने जताई आपत्ति, कहा

CG News Today



रायपुर। Vande Bharat Express fare एक तरफ आज छत्तीसगढ़ को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की बड़ी सौगात मिली है वहीं दूसरी ओर इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने वंदे भारत ट्रेन चलाने का स्वागत किया है, वहीं दूसरी ओर इसके किराए को लेकर आपत्ति जताई है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया बिलासपुर से नागपुर तक कम से कम 1075 और अधिकतम 2045 रूपये रखा गया है.

Vande Bharat Express fare  खाद्य मंत्री ने इसे आम आदमी की जेब पर डाका करार दिया है. आरोप लगाते हुए कहा कि, भारतीय रेलवे बिलासपुर से नागपुर तक कम से कम 5.40 घण्टे में पहुंचाने का दावा करती है और अधिकतम 8.35 घण्टे में वंदे भारत ट्रेन 5.5 घण्टे में पहुंचाने का दावा कर रही है, यदि ऐसा है तो किराया तीन गुना ज्यादा क्यों रखा गया है.  केन्द्र सरकार जहाँ विभिन्न लोकल एवं अन्य ट्रेनों को बन्द कर भारत की आम जनता की जेब से मोटी रकम वसुलने की योजना बना रही है।

Vande Bharat Express fare  वहीं मंत्री अमरजीत ने भाजपा से सवाल करते हुए यह भी पूछा है कि, नई ट्रेन की वाहवाही लेने पहुंचे सांसद उस वक्त कहा खोए रहते है जब रातों रात सैंकड़ों ट्रेन रद्द कर दी जाती है, लोग प्लेटफार्म पर सोने को मजबूर होते हैं।

Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?