वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने के बाद भी परेशान यात्री…जानिये

CG News Today



रायपुर। vande bharat train छत्तीसगढ़ को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल गई है। छत्तीसगढ़ से वन्देभारत चलने में सिर्फ 3 दिन रह गए है जिसको लेकर यात्रियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि, टिकट बुकिंग को लेकर संशय,  साइट काउंटर से टिकट नहीं मिल रही है। इससे टिकट बुकिंग करवाने पहुंच रहे यात्रियों को परेशानी हो रही है। वहीं रेलवे बोर्ड से अब तक नहीं मिला टिकट बुकिंग का आदेश।

130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार

vande bharat train  बिलासपुर-नागपुर के बीच 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन केवल चार घंटे में रायपुर से नागपुर पहुंचेगी। अभी रायपुर से सुपर फास्ट ट्रेनों में नागपुर पहुंचने में छह से 7 घंटे लग जाते हैं।

यानी यात्रियों के 2 घंटे तक बचेंगे। हालांकि वंदेभारत एक्सप्रेस का किराया एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनों से 40 फीसदी तक ज्यादा रहेगा। अभी स्लीपर में सफर करने वाले यात्री को स्लीपर श्रेणी में रायपुर से नागपुर जाने के लिए ढाई सौ तक किराया देना पड़ता है।