वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज, जानें पूरा मामला

CG News Today



राजनांदगांव ।  नागपुर से लेकर बिलासपुर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर अब राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज जिला कांग्रेस कमेटी ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है । जिसमें वंदे भारत ट्रेन की राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में स्टॉपेज की मांग की गई है। बुधवार को सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।

वंदे भारत ट्रेन बिलासपुर से नागपुर तक चलेगी

नागपुर से बिलासपुर तक वंदे भारत ट्रेन शुरू होने वाली है जिसकी शुरुआत 11 दिसंबर से होगी और यह वंदे भारत ट्रेन बिलासपुर से नागपुर तक चलेगी। जिसका स्टॉपेज राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में नहीं दिया गया है। जिसे लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी ने स्टेशन पहुंचकर स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन दिया और उसमें मांग की गई है कि वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज राजनांदगांव में किया जाए ताकि राजनांदगांव के लोगों को नागपुर जाने के लिए और बिलासपुर रायपुर जाने के लिए सुविधा मिल सके जिसे लेकर आज कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा है।

वहीं स्टेशन प्रबंधक का कहना है कि जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज के लिए मुझे ज्ञापन दिया गया है और इस ज्ञापन को मैं अपने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित करूंगा।  साथ ही वरिष्ठ अधिकारी और रेल मंत्रालय ही तय कर पाएगा कि राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज देना है या नहीं। बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता राजनंदगांव रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और मुझे उन्होंने ज्ञापन दिया है।

वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय ने भी रेल मंत्री को पत्र लिखा था कि वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज राजनंदगांव रेलवे स्टेशन में किया जाए।  भाजपा के सांसद द्वारा पत्र लिखे जाने के बाद कांग्रेस भी राजनीतिक मूड में नजर आ रही आज कांग्रेसियों ने रेलवे स्टेशन पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है।  बरहाल देखना ये होगा कि उस ट्रेन का स्टॉपेज राजनांदगांव में हो पाता है कि नहीं।