*वन मितान कार्यक्रम जागृति के तहत स्कूल विद्यार्थियों का प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन,वन पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियों का कराया गया जीवंत परिचय………* Munadi

CG News Today



कांसाबेल। गुरुवार को तहसील मुख्यालय में वन विभाग द्वारा वन मितान कार्यक्रम जागृति के तहत स्कूली बच्चों को वन पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियों का जीवंत परिचय देकर जागरूकता अभियान का शिविर आयोजन किया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह भाटिया,जनपद सदस्य रवि शर्मा,कांग्रेसी नेता हंसराज अग्रवाल,मार्शल एक्का,दिनेश राय,मयंक शर्मा ,सहित वन विभाग के एसडीओ आरती सिंह,वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रभावती चौहान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।वन मितान जागृति कार्यक्रम के दौरान यहां के आत्मानंद, डीएवी,कन्या स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राएं शामिल हुए।कार्यक्रम के अंतर्गत वन विभाग द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया की वनों के उद्देश्य, वनों में भागीदारी, वनों में आयाम,वन अधिकारियों के कर्तव्य तथा वनों के संरक्षण एवं सवर्धन ने प्रति जागरूकता लाया गया।इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को केंद्रीय नर्सरी में वन भ्रमण कराया गया साथ ही वन एवं वन्य प्राणी के सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए हाथियों से सावधान रहने के लिए उन्हें जागरूक किया गया।इस मौके पर नन्हे शावक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

वन मितान कार्यक्रम जागृति के तहत अतिथियों ने किया वृक्षारोपण,किया बच्चो को प्रेरित

वन मितान कार्यक्रम का आयोजन तहसील मुख्यालय के केंद्रीय नर्सरी में किया गया ,जहां अतिथियों ने विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के साथ वृक्षारोपण कर उन्हें पौधे लगाने के लिए प्रेरित भी किया।इस मौके पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह भाटिया ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है ।जनपद सदस्य रवि शर्मा ने कहा कि पेड़ो से शीतल छाया और फल प्राप्त होते हैं और इसके बिना वर्षा सम्भव नही है अगर हम वृक्षारोपण करेंगे तो हमारा पर्यावरण संतुलित रहेगा हमे हमेशा इनका संरक्षण करना चाहिए। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कांसाबेल रेंज के वन विभाग के कर्मचारी एवं स्कूल के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।


munadi news jashpur