विधानसभा शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन आज, हंगामे के आसार…

CG News Today



रायपुर। Assembly winter session विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन हैं। आज के सत्र में हंगामे के आसार है। आज विपक्ष बिगड़ती कानून व्यवस्था,  धर्मांतरण के मुद्दे को उठाया जा सकता है। वहीं आज मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरी प्रशासन मंत्री शिव कुमार बेरिया और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के सवालों के जवाब देंगे। 4 ध्यानाकर्षण की भी सूचना है।

Assembly winter session बता दें कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 2 जनवरी से शुरू हो गया है। पहले से ही सत्र में हंगामा होने के पूरे आसार थे. इसके लिए बीजेपी ने विधानसभा को पहले ही सूचना भेज दी है. वैसे इस बार बीजेपी कर्मचारियों के नियमितिकरण समेत आरक्षण, धान खरीदी और कानून व्यवस्था के साथ पीएम आवास जैसे कई मुद्दो पर बात की जा रही है।

Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?