कोतबा:- विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष एव नगर पंचायत कोतबा की पार्षद श्रीमती नीरू शर्मा ने जामझोर के नवीन जीवन ज्योति स्कूल में बेसहारा विशेष बच्चों के साथ बड़े ही सादगी पूर्ण ढंग से अपना जन्मदिन मनाया। अपने जन्मदिन के दिन स्पेशल बच्चो की संस्था पहुंची जहां उन्होंने बच्चो के साथ केक काटकर इस दिन को यादगार बनाया।एक तरफ जंहा आज बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए लोग होटल या रिसॉर्ट को चुनते है वहीं एक तरफ छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती नीरू शर्मा ने अपना जन्मदिन बेहद सादे तरीके से मनाया। सारी ताम-झाम से दूर स्कूली बेसहारा विशेष बच्चों के साथ 31 दिसम्बर को अपना जन्मदिन मनाया। स्कूली बच्चों के बीच पहुंची और अपने जन्मदिन का केक काटा। उन्होंने सभी बच्चों को गिफ्ट दिया। नवीन जीवन ज्योति स्कूल जामझोर में कार्यरत कर्मचारी व उपस्थित जनप्रतिनिधियों व सभी बच्चो ने श्रीमती नीरू शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी। श्रीमती नीरू शर्मा ने महिला प्रकोष्ठ की सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्कूली अनाथ बच्चों को कपड़े स्कूल बैग कॉपी पेन व बिस्किट वितरण किया उक्त कार्यक्रम में पत्थलगांव के जनपदपंचायत अध्यक्ष सुकृत सिंह सिदार , नगर पंचायत कोतबा के उपाध्यक्ष सुमित शर्मा जनपद सदस्य मुरली यादव आलोक मिंज, महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी जिला जशपुर की सदस्य पिंकी शर्मा ममता शर्मा निकिता शर्मा अनीता शर्मा व नव जीवन ज्योति स्कूल के सभी शिक्षक गण एवं ग्रामीण जन व छात्र छात्राए उपस्थित रहे।
munadi news jashpur