वोटर हैं सबसे बड़े बघवा, सीएम भूपेश बघेल का

CG News Today



CM Bhupesh Baghel : वोटर हैं सबसे बड़े बघवा, सीएम भूपेश बघेल का रमन सिंह पर तंज, बोले- मुझे मुसवा-बिल्ली कहा, मतदाताओं ने दिखा दिया कि असली बघवा कौन है

CM Bhupesh Baghel : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुसवा बिल्ली वाले बयान

https://aajkijandhara.com/jaipur-rajasthan-accident-news/

को लेकर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर तंज कसा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि रमन सिंह ने उन्हें मुसवा, कुट्टा और कैट कहा,

लेकिन भानुप्रतापपुर के मतदाताओं ने दिखा दिया कि सबसे बड़ा बघवा कौन है.

सीएम ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के भाजपा प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल पर

भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के सबसे बड़े मैनेजर

को उतारा है. 15 साल से हर चुनाव जीत रहे हैं। इस बार वे काम नहीं

आए और भाजपा प्रत्याशी दूसरे-तीसरे स्थान के लिए संघर्ष करते नजर आए।

सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर राम कोर्रम की उपस्थिति पर

उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम से स्पष्ट है कि सर्व आदिवासी समाज

का कोई वोट बैंक नहीं है. पिछले चुनाव (2018) में जितने वोट आम

आदमी पार्टी और जोगी कांग्रेस के उम्मीदवारों को मिले थे, उतने ही

वोट सर्व आदिवासी समाज के उम्मीदवार को मिले थे. यहां देखें वीडियो…

चंडीगढ़ रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से कहा कि

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. यह हिमाचल

प्रदेश के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं की जीत है। राष्ट्रीय अध्यक्ष

बनने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे की यह पहली जीत है। प्रियंका गांधी

ने वहां कड़ी मेहनत की। और फिर सबको बधाई भी दी

गुजरात के चुनाव परिणाम पर सीएम भूपेश ने कहा कि यह अप्रत्याशित

और आश्चर्यजनक चुनाव परिणाम है. वहां के सीएम भूपेंद्र पटेल का

कार्यकाल एक साल ही रहा। जब हम गुजरात गए थे तो वहां का

माहौल ऐसा नहीं था। पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जो चुनाव नतीजे

नहीं आए उससे बेहतर नतीजे मुख्यमंत्री के एक साल के कार्यकाल में आए हैं.