Raipur Chhattisgarh : शराब के नशे में धुत दंपती की खुले आम अनर्गल ड्रामा….
Raipur Chhattisgarh : रायपुर : खुलेआम शराब पीकर अवांछनीय कार्यों में लिप्त एक दंपत्ति को हतोत्साहित करना कठिन था।
https://aajkijandhara.com/republic-day-in-cg/
Raipur Chhattisgarh : पुलिस को पीटा गया। इंटरनेट मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि लड़की पुलिस से उलझ रही है। उसके साथ मौजूद युवक
भी पुलिसकर्मी से बदसलूकी करता है। इसके बाद सड़क पर भगदड़ मच गई।
समस्या दो दिन पुरानी है। सोमवार को शहर के पंडरी इलाके में खुलेआम शराब पीने के
बाद दोनों आपत्तिजनक हरकत में शामिल थे. विक्रेताओं ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस पहुंची तो युवक पुलिस से बहस करने लगा। जब उसने युवक को अपने साथ थाने
ले जाने का प्रयास किया तो युवती ने पुलिस अधिकारियों को रोकना शुरू कर दिया.
उसने जवान को पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगी।
युवक दौड़ा तो युवक उसे पकड़ने दौड़ा। युवक ने कॉलर पकड़कर पुलिस को पीटने
का प्रयास किया। इससे आक्रोशित पुलिसकर्मी ने युवक को कई घूसे मारे। बीच
सड़क पर गंदगी होने लगी। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया
और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
पता चला कि दोनों पति-पत्नी हैं
युवक और युवती को गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाने में पेश किया गया। इधर, पूछने पर दोनों ने कहा कि वे शादीशुदा हैं। आरोपी युवक का नाम रोशंग ज्वाला और उसकी पत्नी का नाम जयथन ज्वाला है. सीएसपी सिविल लाइन वरिंद्र चतुर्वेदी ने कहा, “शराब के नशे में श्याम प्लाजा के पास आपत्तिजनक हरकत हो रही थी, जिसके लिए दोनों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों मिजोरम के रहने वाले हैं और फिलहाल रायपुर के तेलीबांधा इलाके में रहते हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।