शिकायत मिलने के बाद सीएम ने किया DEO का तबादला…

CG News Today



राजिम। CM transferred the DEO भेंट मुलाकात में जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने उनका तबादला कर दिया। बताया गया है कि, नियमों को ठेंगा दिखाकर शिक्षकों का तबादले किया था। जिसके बाद इस मामले पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे।

Bhent Mulakat  इस मामले की शिकायत के बाद नप गए DEO, सीएम भूपेश ने ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है। भेंट मुलाकात के दौरान शिक्षकों के तबादले को लेकर सीएम के सामने सवाल उठा था। राजिम के प्रेस कांफ्रेंस में सीएम के सामने मामला रखे था। इस दौरान सीएम ने डीईओ करमन खटकर को हटाने का आदेश दिया।