शिक्षकों ने अपने खर्च से बनाया स्कूल में मैथ्स पार्क

CG News Today



 राजनांदगांव । यदि मन में बदलाव की चाहत हो तो हर चीजे संभव है। ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव जिला मुख्यालय से पैतालीस किलोमीटर की दूरी पर डोंगरगढ़ ब्लॉक के हाई से स्कूल सेंदरी में देखने को मिला।  जहां बिना किसी शासकीय मदद के शिक्षकों ने अपनी मेहनत से स्कूल को एक नई पहचान  दी है और एक साधारण सरकारी स्कूल को सर्व सुविधा युक्त आधुनिक विद्यालय बना डाला।

संभवतः प्रदेश का पहला सरकारी स्कूल ग्राम सेंदरी होगा जिसमें मैथ्स पार्क तैयार हो रहा है। इसके लिए न तो शासन से अनुदान मिला है और न ही किसी जनप्रतिनिधि ने आर्थिक मदद की है। सेंदरी हाई स्कूल के मैथ्स पार्क को स्कूल के ही शिक्षक अपने निजी खर्च से बनवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

भेंट मुलाकात : डोंगरगढ़ में सीएम की समीक्षा बैठक, खुज्जी में देंगे करोड़ों की सौगात

बच्चे खेल-खेल में गणित के फार्मूले जानेंगे

इस पार्क में स्कूली बच्चे खेल-खेल में गणित के फार्मूले जानेंगे। स्कूल के शिक्षक गोकुल जंघेल ने बताया कि हाई स्कूल की नई बिल्डिंग बनने के बाद कैंपस में काफी खाली जगह है।

जिसका उपयोग कर बच्चों के लिए कुछ नया करने में की और मैथ्स पार्क तैयार करने जुट गए।

शासन व जनप्रतिनिधियों से किसी तरह की आर्थिक मदद अब तक नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें…

भेंट मुलाक़ात : डोंगरगढ़ में सीएम की समीक्षा बैठक, इंद्रा गाँधी की मूर्ति का करेंगे अनावरण…

खाली वीरान पड़ी जगह पर साल भर मेहनत कर गार्डन तैयार कर दिया और स्कूल में फलदार के अलावा छायादार व औषधीय गुणों के पौधे भी लगाए। पौधों व पूरे गार्डन की देखभाल रोजाना स्वयं सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी करते हैं।

स्कूल परिसर में ही बन रहे गणित उद्यान में डेढ़ लाख से अधिक खर्च आएगा। यहां पर बच्चे खुले मैदान में गणित की विभिन्न जटिल आकृतियों, प्रमेयों और गणित के कठिन लगने वाले सिद्धांतों को व्यवहारिक रूप में समझ सकेंगे।

बच्चे मैथ्स पार्क का आनंद भी लेंगे

यहां गणित की एक घड़ी भी लग रही है। जिसके द्वारा खेल-खेल में बच्चे सीखने के साथ-साथ उद्यान का आनंद भी लेंगे।

हाई स्कूल सेंदरी में बिल्डिंग के चारों ओर एक साल के भीतर बिना किसी सरकारी आर्थिक सहायता के गार्डन तैयार कर हरियाली बिखेर दी गई है।

गर्मी के दिनों में स्कूल बंद होने के बावजूद शिक्षक पौधों में पानी देने व गार्डन की देखभाल करने पहुंचते थे।

अभी भी अवकाश के दिनों में भी रोजाना स्कूल पहुंचकर गार्डन को संवारने में लगे है।

पौधरोपण करने के लिए जाली तार से फेंसिंग भी किया है। मैथ्स पार्क में दो गेट दिए गए हैं।

मुख्य द्वार को पाई तथा दूसरे गेट में प्रकार का आकार दिया गया है।

यह भी पढ़ें…

Navratri Special : रेलवे ने डोंगरगढ़ जाने वाले भक्तों के लिए किया ये विशेष इंतजाम…

आने वाले महीने में पार्क का काम पूर्ण हो जायेगा। हाई स्कूल सेंदरी बिल्डिंग की बाहरी दीवार में चारों ओर टाइल्स भी लगाया गया है।
मैथ्स पार्क व कैंपस के चारों ओर गार्डन में अभी तक करीब तीन लाख से अधिक का खर्च हो चुका है जिसे स्कूल शिक्षकों ने स्वयं अपनी-अपनी ओर से आर्थिक मदद की है। अब तक स्कूल में हुए नवाचार में न तो शासन की ओर से मदद मिली है और न ही जनप्रतिनिधियों ने सहायता दी है।