शिक्षक के घर में हुई सोने चांदी की चोरी पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 लाख रुपये के जेवर बरामद

CG News Today



मनेंद्रगढ़ : एमसीबी जिले के सेवानिवृत्त शिक्षक के घर मे हुई सोने चांदी की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ,तीन आरोपियों से लगभग 10 लाख रुपये के जेवर बरामद किया गया व एक मोटर साइकिल भी जप्त कर ली है.

मारुति ने 9,125 कारों को किया रिकॉल, मैन्युफैक्चरिंग, शोल्डर हाइट एडजस्टर असेंबली में हुई गड़बड़ी !

आप को बता दे कि केल्हारी थाना क्षेत्र के पासोरी में सेवानिवृत शिक्षक रमेश प्रसाद शुक्ला के घर मे हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है मामले की जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक टी आर कोशिमा ने बताया कि घटना 4 नवम्बर के दिन शिक्षक अपने बहन के घर पेंड्रा गये हुए थे उनकी पत्नी घर पर अकेली थी शाम को वो एकादशी की पूजा में शामिल होने घर पर ताला बंद कर पड़ोस में गई थी लगभग आठ बजे घर जब आई और दरवाजा खोलने लगी तो नही खुला तब पड़ोसी लोग को बुलाकर घर के अन्दर देखी तो अलमारी खुली थी.

Javed Akhtar Statement : जावेद अख्तर के बयान पर फिर बवाल

अलमारी का लाक भी टूटा था लेकर में रखा सोना चांदी के जेवरात और नगदी रकम को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था शिक्षक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की गम्भीरता को देखते हुये आईजी सरगुजा व पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में जुटी । पुलिस ने एक संदिग्ध संदीप चक्रधारी को पूछताछ के लिए बुलाया जहा उसने बताया कि अपने साथी अखिलेश टांडिया एवं अंकुश पुरी के साथ मिलकर रमेश गुरु जी के घर चोरी करने का प्लान बनाये थे जिसमे रमेश गुरुजी बाहर गए है और घर पर उनकी पत्नी अकेली है तब अखिलेश और अंकुश मोटर सायकल लेकर कई बार गुरुजी के घर पर राउंड मारे और मोटर सायकिल को खड़ा कर बाथरूम के पास से चढ़कर अंदर घुसे और कमरे में रखे अलमारी में से एक अलमारी से सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किये और दूसरी अलमारी नही खुली जिसका लाक को तोड़कर अलमारी में रखे सोने व चांदी के गहने व पांच हजार रुपये नगद चोरी कर चोरी के जेवर व नगदी को आपस मे बांट लिया गया । आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद किया गया वही आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज गया.

साउथ कोरियन शो देखने की सजा मौत , 2 नाबालिगों को सरेआम उतारा मौत के घाट