शिक्षा में साइबर सेफ्टी पर धमतरी के चार व्याख्याता को मिला प्रशिक्षण

CG News Today



नई दिल्ली ।  NCERT केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान ने शिक्षा में साइबर सेफ्टी पर धमतरी जिले के चार व्याख्याता हुए प्रशिक्षित।
शिक्षा जीवन का आधार स्तंभ है, जीवन के हर कार्य को सुगमता से पूरा करना शिक्षा से ही संभव है। कोरोना के संक्रमण के दौरान शिक्षा जगत में विपरीत परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन कक्षा की राह को तलाशा गया था,  जो कि बहुत ही सफल रहा है , परंतु ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान विभिन्न प्रकार के दिक्कतें सामने आई जिसे समझते हुए केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली द्वारा 12 से 13 दिसंबर 2022 को छत्तीसगढ़ राज्य के 20 व्याख्याताओं को साइबर सेफ्टी में प्रशिक्षित किया गया ।

ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान आई काफी दिक्कतें

उक्त आशय की जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम के राज्य समन्वयक  दीपांकर भौमिक ने बताया कि यह कार्यशाला राज्य स्रोत समूह के लिए साइबर सेफ्टी के निर्माण करने पर आधारित थी ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों तथा पालकों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा, साथ ही आज की तकनीकी जीवन में हम विभिन्न जगह पर ऑनलाइन फ्रॉड तथा हैकिंग से परेशान होते हैं। इससे कैसे बचा जाए इनकी क्या-क्या तकनीकी पहलू है इस पर प्रशिक्षण में विस्तार से बताया गया ।

शिक्षा अधिकारी ने कहा

जिला शिक्षा अधिकारी  बृजेश वाजपेई जी के मार्गदर्शन में धमतरी जिले से चिन्ह अंकित व्याख्याताओं में से परविंदर कौर गिल ,व्याख्याता , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुजगहन,  गीतांजलि साहू, व्याख्याता ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोटियाडीह , धनंजय सोनकर, व्याख्याता ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,भोथली  पितेश कुमार साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहावा ने हिस्सा लिया ।  इन शिक्षकों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर का प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ।

छत्तीसगढ़ के अलावा इस प्रशिक्षण में देश के अन्य राज्य बिहार, गोवा ,पंजाब ,गुजरात, झारखंड ,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश राजस्थान, उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड, दादर और नगर हवेली ,दमन और दीव ,जम्मू और कश्मीर ,लद्दाख के भी प्रतिभागी शामिल थे।