शीतलहर का प्रकोप, स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी

CG News Today



अंबिकापुर।  इस समय  देश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर जारी है। ठंड से ठिठुरन बढ़ती जा रही है। वहीं छत्तीसगढ़ के सरगुजा में शीतलहर का प्रकोप है। आलम यह है कि सरगुजा संभाग के अंबिकापुर, बलरामपुर में तापमान 8 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया है, वहीं कोहरे से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। स्कूली बच्चे इससे काफी ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

ठंड के प्रकोप को देखते हुए बलरामपुर के बाद अब अंबिकापुर में भी स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिया गये हैं। अंबिकापुर में 7 जनवरी तक छुट्टी के आदेश दिये गये हैं। कुंदन कुमार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें…

IMD Weather Forecast: कहाँ शीतलहर बरपाएगी कहर, कौन – कौन से शहर ओढ़ेंगे कोहरे की चादर …जानें

 

 

इसेस पहले बलरामपुर में 2 दिनों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। कलेक्टर विजय दयाराम ने सभी स्कूलों में 5 जनवरी तक छुट्टी के आदेश दिए हैं। बता दें कि बलरामपुर ठंड से काफी ज्यादा प्रभावित है, पिछले 2 दिनों से यहां शीतलहर की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है।

बता दें कि कड़ाके की ठंड और शीतलहर की वजह से तापमान 8 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया है, लिहाजा सभी तरह के स्कूल प्राथमिक, माध्यमिक और हाईस्कूल के साथ उच्चतर माध्यमिक शाला को बंद करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी मीडियम स्कूल के भी लागू होगा। कलेक्टर ने शासकीय स्कूल के साथ-साथ निजी स्कूलों को भी बंद करने का आदेश दिया है।