रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर के नववर्ष 2023 के डायरी और कैलेंडर का विमोचन वर्ष के प्रथम दिवस को श्री रावतपुरा धाम जिला भिंड में श्री सदगुरुदेव महाराज श्री रविशंकर जी रावतपुरा सरकार द्वारा किया गया। जिसमें भक्तजनों का भारी जनसैलाब उमड़ा जो इस अवसर के साक्षी बने।
खैरागढ़ : संगीत विश्वविद्यालय में एड्स के विरुद्ध मुहिम, ग्रामीणों तक भी संदेश पहुंचा रहे विद्यार्थी
महाराज ने अपने आशीर्वचन में सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए शिक्षा सेवा के लिए दिशा प्रदान की और सतकर्म करते हुए सत्य धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि इस कैलेंडर में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों को सचित्र दर्शाया गया है।
31 दिसंबर को देश के दूर दूर से आये भक्तों द्वारा 108 श्री रामार्चा यज्ञं के अदभुत अलौकिक अनुभवों का साक्षातकार किया। एक जनवरी को समीप के भक्त जन दर्शन करने सुबह से ही आने लगे और यह क्रम देर रात्रि तक अनवरत चलता रहा। विशाल भंडारा और यज्ञ के प्रसाद वितरण भी लगातार चलते रहे, जिसमें न भक्तों की कमी थी और न ही प्रसाद की। एक लाख से अधिक की तादाद में भक्तों ने वर्ष के पहले दिन में रावतपुरा धाम के मंदिरों के दर्शन कर सदगुरु महाराज श्री का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
कृषि विश्वविद्यालय में 7 साल के बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन…