संतराम नेताम ने भरा विस उपाध्यक्ष का नामांकन

CG News Today



रायपुर। Santram Netam filed the nomination of the Vice President छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल,  कांग्रेस विधायक संतराम नेताम ने नामांकन दाखिल किया। वहीं भाजपा समेत विपक्ष ने भी समर्थन दिया, 5 जनवरी को विधानसभा उपाध्यक्ष की घोषणा होगी, संतराम नेताम केशकाल विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक के लिए चुने गए हैं, मनोज मंडावी के निधन के बाद से विधानसभा उपाध्यक्ष का पद खाली था।

Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?