सड़क की हालत बद से बदतर, गुणवत्ताहीन तरीके से पेचिंग

CG News Today



बलौदाबाजार। poor quality Road patching बलौदाबाजार जिले के कसडोल सिरपुर मार्ग कई वर्षों से जर्जर हो गया है, सड़को में बड़े-बड़े गड्ढे पढ़ चुके हैं, अब जर्जर सड़क का पेचिंग कार्य लोक निर्माण विभाग करा रही है। ठेकेदार को सड़क पेचिंग का कार्य दिया गया है ओ पूरी तरह से गुणवत्ताहीन तरीके से पेचिंग का कार्य कर रहा है।

राहगीर गिट्टी से फिसल कर गिर रहे

ठेकेदार ने डामर कम जला ऑइल ज्यादा डालकर सड़क को पेचिंग कर रहे हैं। बिना डामर का सड़क एक दो दिन में फिर से उखड़ रहा है जिसकी वजह से सड़क पर हादसों का सिलसिला बढ़ रहा है। रोजाना कोई न कोई राहगीर गिट्टी से फिसल कर गिर रहा है।

उल्लेखनीय है कि, सड़क पेचिंग कार्य के दौरान निरीक्षण करने वाला कोई अधिकारी फील्ड में नहीं रहते। भला क्यों रहेंगे जब ठेकेदार और एसडीओ के मिलीभगत से ही गुणवत्ताहीन तरीके से पेचिंग का कार्य हो रहा है। लोकनिर्माण विभाग की अगर हम बात करे तो भ्रष्टाचार के मामलों में अन्य विभाग से दो कदम आगे है।

विभाग ने नए सड़क बनाते वक्त भी गुणवत्ताहीन तरीके से निर्माण कराया जाता है वही अब कसडोल सिरपुर मार्ग की कई सालों बाद मरम्मत का कार्य किया जा रहा है तो उसमें भी अधिकारी कमीशनखोरी के चलते गुणवत्ताहीन तरीके से मरम्मत करा रहे है।  इस सड़क पर रोजाना सैकड़ो लोग आवाजाही करते हैं जिनको सड़क में गिरने की चिंता रहता है। कलेक्टर से लेकर आल्हा अधिकारी रोजाना इस सड़क से होकर गुजरते हैं आने वाले समय मे बलदाकाछार गांव में मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात का कार्यक्रम होना है जगह के निरीक्षण करने अधिकारी आते हैं मगर अधिकारी इस सड़क का भी निरीक्षण कर लेते तो ठेकेदार सड़क मरम्मत कार्य को सही तरीके से करते।

वहीं इस मामले में कलेक्टर ने कहा कि मेरे द्वारा पूरे कसडोल क्षेत्र का भ्रमण किया गया और उसमें देखा गया कि कसडोल सिरपुर मार्ग रिपेयर का काम हो रहा आधा अधूरा है जिसकी वजह से दुर्घटनाओं का सम्भावना बनी हुई हैं तो वहां एसडीओ पीडब्ल्यूडी और ई पीडब्ल्यूडी को निर्देश जारी किए है।