जशपुर नगर। सरकारी संपत्ति आपकी अपनी है,इसकी सुरक्षा कीजिये,लिखा हुआ आपने देखा और पढा होगा। इसी सरकारी जुमले को पढ़ कर सरकारी संपत्ति को अपना मान कर,उसे ले जाने की भूल करना,ग्रामीण को महंगा पड़ गया। मामला,जिले के तपकरा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार दुलदुला तहसील के ग्राम मकरीबंधा में वर्ष 2012-13 में राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। किसी कारण से यह निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। इस अधूरे भवन के दीवाल के ऊपर टाई बिम्ब बांधने के काम मे आने वाला लोहे का सरिया रखा हुआ था। 23 नवम्बर 2022 को मकरीबन्धा के ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत किया कि निर्माणधीन भवन से,बिना पंचायत के अनुमति के आरोपित ईश्वर यादव ने ट्रेक्टर में लोड कर,ले जा रहा था। ग्रामीणों की नजर जब ईश्वर पर पड़ी तो उन्होंने आरोपी को छड़ ले जाने से रोका और इसकी शिकायत की। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम कुनकुरी द्वारा मामले की जांच की गई। जांच में ग्रामीणों ने शपथपत्र में दिये गए बयान में इसकी पुष्टि की। जांच रिपोर्ट के आधार पर,तपकरा पुलिस ने आरोपित ईश्वर चंद यादव के खिलाफ धारा 379 और 511 के तहत चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है। जाहिर है,सरकारी संपत्ति को अपना जरूर समझिये,इसका सदुपयोग भी कीजिये और सुरक्षा भी,लेकिन बिना अनुमति इसे ले जाने की भूल कदापि न करें,वरना…………
munadi news jashpur