सरपंच ने मारकर जलाया था…फिर

CG News Today



कवर्धा। Missing RTI activist’s skeleton found कवर्धा जिले में 41 दिनों से गुमशुदा RTI कार्यकर्ता का कंकाल बोक्करखार के जंगल में मिला है. बता दें कि, पैसों को लेकर विवाद के बाद बोक्करखार गांव के सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर RTI  कार्यकर्ता की हत्या की थी और जुर्म छुपाने शव को जला दिया था. इस मामले में पुलिस ने सरपंच सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि, RTI कार्यकर्ता विवेक चौबे और बोक्करखार गांव के सरपंच अमित यादव के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ था. आवेश में आकर सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी।

बाइक को जमीन में गाड़

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव को जला दिया और बाइक को जमीन में गाड़ दिया था. पुलिस लगातार सरपंच अमित यादव से पूछताछ कर रही थी. बार-बार आरोपी सरपंच पुलिस को गुमराह कर रहा था. सरपंच ने खुद विवेक चौबे की जानकारी देने वाले को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की थी. आखिरकार पुलिस ने सरपंच अमित यादव समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?