गरियाबंद। गरियाबंद जिला मुख्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को मंडी परिसर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में बढ़ती भीड़ के दौरान लोगों के द्वारा वाहनों को नैशनल हाईवे 130 C मुख्य मार्ग के आस पास अव्यवस्थित तरीके से पार्किंग कर दिया जाता था, जिससे दूसरे आने जाने वाले वाहनों को बड़ी परेशानी होती थी और बड़ी दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता था जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा मंडी परिसर मे साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था किया गया।
सब्जी मंडी, बाजार, साप्ताहिक हाट बाजार, सेलून, ब्यूटी पार्लर को रात्रि 8 बजे तक खोलने की अनुमति
ताकि लोगों को आने जाने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं यातायात जिला नोडल अधिकारी चंद्रेश सिंह ठाकुर ने बताया कि शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य को लेकर साप्ताहिक बाजार जो मुख्य सड़क मार्ग 130 C से लगा हुआ है जो खरीददारी करने आते हैं और अव्यवस्थित तरीके से वाहनों को रख खरीददारी करते हैं जिसे देखते हुए मंडी परिसर के अंदर पार्किंग की व्यवस्था किया गया है और कलेक्टर परिसर से लेकर शहर के तिरंगा चौक तक हर 200 मीटर के दायरे में बेरीकेटस लगाया गया है जिससे घटनाओं में कमी होगी।