बिलासपुर। शहर में कोरोना के बाद सिटी बस शुरू हुए एक माह होने जा रहा है लेकिन अभी 12 में से सिर्फ 7 रूटों पर 10 सिटी बस ही चल रही है, बाकी रूटों पर अब तक शुरू नहीं की गई है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सिटी बस की संख्या कम होने से लोगों को घंटो बस का इंतजार करना पड़ रहा है।
राजधानी रायपुर में शुरू हुआ सिटी बसों का परिचालन, इस तरह होंगे बस और उनके रूट
दरअसल कोरोना काल के बाद 5 दिसंबर को सिटी बस शुरू की गई है। सिटी बस शुरू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वह इसलिए क्योंकि कोरोना के दौरान छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों को बंद किया गया था, जो ठहराव अब तक बहाल नहीं हो सका है। ऐसे समय में सिटी बस शुरू होने से उन लोगों को शहर से कनेक्टिविटी का दोबारा साधन मिल गया है जो कारोबार या कामकाज के सिलसिले में आना-जाना करते हैं।
इसके पूर्व कोरोना काल में ट्रेन और बस बंद होने से हजारों लोगों की नौकरी चली गई और माहौल सामान्य होने के बाद भी ट्रेन और सिटी बस शुरू नहीं होने से कुछ लोग जरूर अपने साधन से आते जाते रहे। अब जबकि सिटी बस शुरू हो गई है लेकिन यह सुविधा पूरी तरह से शुरू नहीं होने की यही वजह है कि लोगों की परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है।