न्यूज़ ओशन ब्यूरो। कसडोल। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल जनपद पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव के बाद अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ । चुनाव में सिद्धांत मिश्रा ने बीजेपी समर्थित ईश्वर पटेल को हरा दिया । चुनाव में सिद्धांत मिश्रा को 13 वोट मिले तो वही ईश्वर पटेल को 9 ही वोट मिल पाए और ईश्वर पटेल की चुनाव में हार हो गई ।

उक्त जीत के बाद नगर पंचायत कसडोल सहित सिद्धांत मिश्रा के गांव छरछेद, जनपद क्षेत्र मे ख़ुशी की लहर है|गौरतलब हो की सिद्धांत मिश्रा अपने कार्यों एवं सेवाभाव के लिए जाने जातें है| सिद्धांत मिश्रा ने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूर्ण करने बाद गांव आये तो स्वच्छ्ता, विकास कार्यों की दिशा मे अभूतपूर्व कार्य किया और ग्राम छरछेद के उपसरपंच रहते हुए सभी के साथ मिलकर ग्राम को स्वच्छता मे राष्ट्रीय पुरुस्कार के साथ साथ अन्य कई पुरस्कार दिलवाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाए है |
सिद्धांत मिश्रा पंचायती राज, विधि, समसामयिकी की पूरी जानकारी रखने वाले व्यक्ति है और नियमों के साथ साथ सेवाभावी है|जनपद अध्यक्ष बनने के बाद अब कसडोल जनपद मे विकास कार्यों मे तेजी आएगी और आम जनता को एक सीधे सहज व्यक्ति के जनपद अध्यक्ष बनने से लाभ मिलेगा l|