सीएम के शायराना ट्वीट पर राजेश मूणत का शायराना पलटवार, कहा- तेरे झूठ को उजागर करना…

CG News Today



रायपुर। छत्तीसगढ़ में 76% आरक्षण संशोधन विधेयक पर तकरार जारी है, वहीं आरक्षण के मुद्दे पर जारी बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है, मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा है कि,

अगर ये तुम्हारी चुनौती है, तो मुझे स्वीकार है

लेकिन तुम्हारे लड़ने के तरीके पर धिक्कार है

सनद रहे! भले ‘संस्थान’ तुम्हारा हथियार हैं

लड़कर जीतेंगे! वो भीख नहीं आधिकार है

फिर भी एक निवेदन स्वीकार करो-

कायरों की तरह न तुम छिपकर वार करो

राज्यपाल पद की गरिमा मत तार-तार करो…

राजेश मूणत का शायराना  पलटवार

वहीं सीएम के इस शायराना ट्वीट का पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भी शायराना अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा कि, तेरे झूठ को उजागर करना चुनौती है, तो हमे स्वीकार है! जनता को मूर्ख समझने की तेरी अदा पर धिक्कार है  सनद रहे! भले सत्ता की ताकत तुम्हारा हथियार हैं! किंतु लड़कर जीतेंगे! जनता संग खड़ी @BJP4CGState हर बार है! संविधान का तुम अपमान न करो! भरे मंच से झूठ का प्रचार न करों।

Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?