सीएम बघेल आज बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुरैना खपरी में करेंगे भेंट मुलाकात

CG News Today



बलौदाबाजार। Bhent Mulakaat मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुरैना खपरी में भेंट मुलाकात करेंगे, आम लोगों की समस्याओं से रूबरू होंगे। बलौदाबाजार में गढ़कलेवा का उद्घाटन होगा।

Bhent Mulakaat बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम पुरैना खपरी में दोपहर 2:35 बजे से 4:15 बजे तक आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे,बलौदाबाजार में 4:30 बजे गढ़कलेवा का उद्घाटन करेंगे, शाम 5:20 बजे कलेक्टर कार्यालय परिसर में शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति का अनावरण करेंगे, 7 बजे कलेक्ट्रेट भवन में विभिन्न समाज के प्रतिनिधि मंडल से भेंट-मुलाकात करेंगे।