रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दादा बन गए हैं। सीएम भूपेश ने दो बार ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है एक ट्विट में लिखा दादा-दादी और पोता… वहीं दूसरे ट्विट में लिखा हैं मैं दादा बन गया, पोता हुआ है…। साथ ही ट्वीट पर तस्वीर भी साझा की है। जिसमें दादा भूपेश बघेल और दादी मुक्तेश्वरी बघेल अपने पोता को निहार रहे हैं। तस्वीर देख कर लग रहा है सारे जहां की खुशी एक तरफ और दादा बनने की खुशी एक तरफ। सीएम की मुस्कान और एक टक पलक झपके बिना अपने नवजात पोते को निहारना इस तस्वीर में साफ नजर आ रहा है।
दादा-दादी और पोता.🧒 pic.twitter.com/ANYYeoLLCX
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 3, 2023
मैं दादा बन गया. पोता हुआ है. pic.twitter.com/WuZtZLqknx
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 3, 2023
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की शादी इसी साल 6 फरवरी को ख्याति वर्मा से हुई थी। अब किलकारी गूंजने की खुशखबरी आई है। ख्याति वर्मा का परिवार बलौदाबाजार का रहने वाला है। हालांकि परिवार के लोग रायपुर में ही रहते हैं।
वहीं सीएम बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के शादी समारोह में देशभर के दिग्गज नेता शामिल हुए थे। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, रणदीप सूरजेवाला, पीएल पुनिया, राहुल राव, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, नवीन जिंदल, युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, एनएसयूआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन सहित कई बड़े नेता पहुंचे थे। उस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने विवाह समारोह की तस्वीरें अपने टि्वटर पर पोस्ट की थीं।