सीएम बघेल ने ट्वीट में की गलती तो भाजपा हुई हमलावर

CG News Today



रायपुर। (BJP Tweets on Ramsetu) कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर के लिए रवाना हो गई है। वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल समेत 334 कांग्रेस कार्यकर्ता पदयात्रा में पहुंच गए हैं। भारत जोड़ो यात्रा में बुजुर्गों और युवाओं के साथ- साथ अब बच्चे भी शामिल हो रहे हैं।

इस बीच सोशल मीडिया पर सीएम बघेल ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि “समुद्र मंथन के समय अगर नल और नील का विज्ञान और वानर सेना का सामर्थ्य था तो उस “गिलहरी” का भी योगदान था। जब लड़ाई अधर्म और अन्याय के विरुद्ध हो तो हर सहारा ताकत बनता है। “यात्रा के दौरान राहुल जी को पैसों की ज़रूरत पड़ेगी… इसलिए मैं अपना गुल्लक लेकर आया हूं” बच्चे को आशीष।”

(BJP Tweets on Ramsetu) वहीं इस ट्वीट में उन्होंने एक गलती कर दी जिसमें उन्होंने रामसेतु की जगह समुद्र मंथन लिख दिया। तब से भाजपा सीएम पर हमलावार हो गई है, इस पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने ट्वीट कर सीएम बघेल पर निशाना साधा है।

जिसमें उन्होंने कहा कि “समुद्र मंथन के समय नल नील का विज्ञान और वानरों का सामर्थ्य? गिलहरी का योगदान? परम विद्वान भूपेश बघेल जी! यह ज्ञान आपको कहां से अर्जित हुआ है? राहुल गांधी की भक्ति करने में इस कदर लीन न हो कि समुंद्र मंथन और रामसेतु निर्माण में अंतर नही समझ पा रहे हैं!”

 

Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?