धमतरी। जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिर्जव क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए वन विभाग ने कार्रवाई की हैं. जंगली जानवरों के लिए रिर्जव क्षेत्र में झोपड़ियों पर वन विभाग ने बुलडोजर चलाकर करीब 15 हेक्टेयर वन भूमि को आज कब्ज़ा मुक्त कर दिया.
जानकारी के लिए बता दें कि, जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिर्जव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र, अरसीकन्हार रेंज के बफर एरिया में अतिक्रमणकारियों ने सैकड़ों पेड़ काटकर कब्ज़ा कर लिया था.
करीब 15 हेक्टेयर वन भूमि में काटे गए पेड़ की लकड़ियों से ही लोगों ने झोपड़ियां बना ली थी.
ये भी पढ़ें… अवैध कब्जा और बदहाली से बिगड़ी व्यवस्था, स्टॉपेज स्टैंड की स्थिति खराब
जानकारी के मुताबिक, कब्ज़ा की गई वन भूमि में 26 परिवारों ने अस्थाई झोपड़ीनुमा घर बना लिया था. जिसे हटाने के लिए वन विभाग ने उन्हें 3 बार नोटिस भी जारी किया.
जिसके बाद भी वन भूमि से कब्जा नही हटाया गया. जिस पर अब वन विभाग ने राजस्व और पुलिस विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की हैं.
ये भी पढ़ें… गंभीर बीमारी का इलाज अब मुंबई, दिल्ली नहीं बल्कि बिलासपुर में होगा- मंत्री टीएस