सूरजपुर के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण, पहुंचे आकाशवाणी और बीएसएनएल

CG News Today



अम्बिकापुर। All India Radio and BSNL शासकीयउच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवनगर में विगत 5 सालों दो व्यवसायिक पाठ्यक्रम टेलीकॉम और ऑटोमोबाइल संचालित हो रहा है। जिसमें एक मुख्य पाठ्यक्रम टेलीकॉम भी है व्यावसायिक पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण प्राप्त करने वालेविद्यार्थियों को राज्य माध्यमिक शिक्षा मिशन के नियमानुसार साल में दो बार औद्योगिक भ्रमण कराया जाता है।

All India Radio and BSNL इसी कड़ी में स्कूल के प्राचार्य रमेश कुमार प्रजापति के निर्देश पर विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षकशिवम यादव और आदित्य दुबे ने बीएसएनएल ऑफिस अम्बिकापुर तथा आकाशवाणी अम्बिकापुर का औद्योगिक भ्रमण कराया गया। जिसमे खेल प्रशिक्षक यशवंत कुमार पांडव, सहायक शिक्षक विजय कुर्रे एवं उमाकांत मिश्र, मनीषा कुलदीप, दिनेश प्रजापति एवं समस्त स्टाफ का सहयोग प्राप्त हुआ।

All India Radio and BSNL बीएसएनएल एवं अकाशवाणी में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा विद्यार्थियों को ऑप्टिकल फाइबर, संचार, रेडियो सिग्नल, ट्रांसमीटर, 4जी,5जी एवं स्प्लिसिंग के बारे में जानकारी दी गई तथा आकाशवाणी एवं बीएसएनएल कार्यविधि की प्रैक्टिकली जानकारी दी गई। बीएसएनएल एवं आकशवाणी के अधिकारी के द्वार व्यवसायिक प्रशिक्षक शिवम यादव और आदित्य दुबे का धन्यवाद किया गया। जो पिछले 5 सालों से अपनी सेवा दे कर विद्यार्थियों को हुनरमंद बना रहे हैं।