जशपुरनगर। यहां के डीपीएस में गुरुवार को आयोजित गणतंत्र दिवस के मौके पर स्काउट गाइड सहित स्कूली बच्चों ने शानदार परेड की। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओमप्रकाश सिन्हा ने ध्वजारोहण किया और भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस मौके पर आन, बान और शान से तिरंगा लहराता रहा।स्कूली बच्चों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांध दिया था।
यहां गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि एमडी श्री सिन्हा ने परेड की सलामी ली। फिर छात्रों ने स्किड,भाषण, देशभक्ति गीत, नृत्य जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नन्हे बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों के मन को मोह लिया। कार्यक्रम को देशभक्ति से लबरेज बनाने में शिक्षकों के साथ -साथ अभिभावकों की भी मुख्य भूमिका रही। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर ओपी सिन्हा, डायरेक्टर सुनिता सिन्हा, प्रिंसिपल एडमिनिस्ट्रेशन जयंती सिन्हा, प्रिंसिपल एकेडमिक गार्गी चटर्जी, वाइस प्रिंसिपल ऐरिक सोरेंग सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।
munadi news jashpur